मध्यप्रदेश

Betul police caught 57 warrants. Checked 97 goons. Felt the pulse of criminals by combing patrol. | 97 गुंडों को किया चेक, कांबिंग गश्त कर टटोली अपराधियों की नब्ज

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Betul Police Caught 57 Warrants. Checked 97 Goons. Felt The Pulse Of Criminals By Combing Patrol.

बैतूल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल पुलिस ने शनिवार रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में कांबिंग गश्त कर 57 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 97 गुंडों-बदमाशों की चेक किया गया। इस दौरान 139 वाहन भी चेक किए गए।

पुलिस प्रवक्ता और सूबेदार संदीप सुनेश ने बताया कि रविवार रात बैतूल पुलिस ने प्रभावी कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर उतरे। यह गश्त देर रात्रि 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक लगातार जारी रही। आधीरात को बैतूल पुलिस ने इस दौरान गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक दी। महज रात भर में लिस्टेड 97 गुंडा, बदमाशों को चेक किया गया। जबकि जिले मे कुल 57 वारंटी गिरफ्तार किए गए। 23 स्थायी व फरार वारंटी, 29 गिरफ्तार वारंटी, 5 वसूली वारंटियों की पुलिस ने धरपकड़ की।

अभियान के साथ 139 वाहनों की चैकिंग एवं 14 संदेही भी चेक किए गए। श्री सुनेष के मुताबिक शनिवार रात बैतूल पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई। जिसमें समस्त एसडीओपी, समस्त पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा। इसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षों से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के अनेक सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस दौरान समस्त बल को पैदल गश्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!