मध्यप्रदेश
Boy and girl found unconscious in government school | सरकारी स्कूल में अचेत अवस्था में मिले युवक व युवती: दोनों एक ही गांव के रहने वाले, कीटनाशक दवा की शीशी के साथ मिली कोल्डड्रिंक्स की बॉटल – Ratlam News

रतलाम22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम जिला अस्पताल में उपचारार्रथ युवक।
रतलाम के बाजना के अमरपुराकला गांव के सरकारी माध्यमिक स्कूल में एक युवक व नाबालिग युवती अचेत अवस्था में मिले। मंगलवार सुबह जब स्कूल खुला तो स्कूल के स्टोर रूम में दोनों अचेत अवस्था में एक दूसरे से लिपटे हुए थे। इनके पास कच्ची शराब की प्लास्टिक की दो खाली थैली व कीटनाशक दवा की शीशी के साथ कोल्डड्रिंक्स बॉटल भी रखी हुई मिली। पुलिस ने पहुंचकर दोनों को रतलाम जिला अस्पताल भिजवाया।

रतलाम के शासकीय जिला अस्पताल में युवक व युवती को भर्ती कराया गया।
रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 70 से 75 किमी दूर स्थित गांव
Source link