चंदू शिवहरे हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार, किराएदार ने ही किया था मकान मालिक का कत्ल

छतरपुर। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात शहर के सटई रोड इलाके में स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में रहने वाले बोरवैल व्यापारी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू शिवहरे की हत्या का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में चंदू शिवहरे के मकान में ही किराए से रहने वाले आशीष उर्फ निक्की अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। निक्की के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंदू शिवहरे और निक्की अग्रवाल गांजे का नशा एक साथ करते थे। निक्की पहले भी कई आपराधिक मामलों और नशे से जुड़ी घटनाओं में लिप्त रहा है। नशे के कारण हुई दोस्ती के चलते ही वह चंदू के घर में रहने लगा था। शनिवार की रात चंदू शिवहरे के मकान में ही ऊपरी मंजिल पर नशे की पार्टी चल रही थी। नशा करते करते चंदू शिवहरे ने निक्की अग्रवाल से उसके पिता के बारे में अभद्रता कर दी। निक्की ने बताया कि चंदू अक्सर उसकी बेइज्जती करता था। घटना दिनांक को इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने पास मौजूद एक फोल्डिंग चाकू से चंदू शिवहरे पर हमला कर दिया। हमले के बाद चंदू एक कमरे में भाग गया और चिल्लाने लगा। वह खून से लथपथ था इसलिए निक्की उसे देखकर डर गया और मौके से चंदू की बाइक लेकर ही फरार हो गया। निक्की ने बाईपास रोड पर स्थित मां फूलादेवी मंदिर के समीप चाकू सहित अन्य सबूत फेंक दिए और यहीं छिप गया।
रिकार्डिंग से हुआ खुलासा
इस मामले की जांच करते हुए एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआई नितिन पाल ने बिल्डिंग में मौजूद सभी किराएदारों को पूछताछ के लिए बुलाया फिर बारी-बारी से पार्टी के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस को क्राइम सीन पर निक्की का एक पर्स मिला और चंदू की गाड़ी लापता होने की जानकारी मिली। पार्टी से जुड़ी जानकारी जिन लोगों के पास भी थी पुलिस ने उन सभी को दबोचा तब एक व्यक्ति के पास से ऐसे रिकार्डिंग मिली जिसे निक्की ने ही फोन लगाकर बताया था कि उसने चंदू पर चाकू से हमला कर दिया है। इसी रिकार्डिंग की बुनियाद पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और निक्की को दबोच लिया। खुलासे में सीएसपी लोकेन्द्र सिंह सहित सिविल लाइन पुलिस की एक टीम की सराहनीय भूमिका रही।