मध्यप्रदेश

Heroic Queen Durgavati Sacrifice Day | वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस: स्मारक पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह; पुलिस बल ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर – Mandla News

वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर सोमवार को मंडला के सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती स्मारक में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्

.

कार्यक्रम के दौरान वीरांगना रानी के शौर्य और बलिदान को याद किया गया। पुलिस बल ने वीरांगना रानी दुर्गावती को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुसराम ने वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य और बलिदान से उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किए।

उन्होंने मुगलों को नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया। महिला शासक के तौर पर उन्होंने अपने शौर्य से विश्व भर की महिलाओं का गौरव बढ़ाया है। अध्यक्ष कुसराम ने कहा कि रानी दुर्गावती ने लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्य किए। जल संरक्षण के लिए तालाब बनवाए, किसानों को मजबूत किया और क्षेत्र की समृद्धि को बढ़ाया।

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने युवाओं को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर देश को संगठित करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संतोष भल्लावी, एडीएम राजेंद्र सिंह, एसडीएम घोरमारे, प्रभारी सहायक आयुक्त क्षमा सराफ, रोहित बड़कुल डीपीसी महिला बाल विकास, नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफड़े, रुचिराम गुरवानी, विजय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!