Indore helper falls due to lift breaking | इंदौर लिफ्ट टूटने से गिरा हेल्पर: उपर सामान चढ़ाते समय हादसा,मौत – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के देवास नाका में एक कंपनी में लिफ्ट टूटने के दौरान हादसा हो गया। यहां पहली मंजिल से लिफ्ट सहित हेल्पर नीचे आ गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक छोटू प्रजाप्रत(20)को उपचार के लिये उसके दोस्त रविवार दोपहर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी मौत हो गई। दोस्तो ने बताया कि देवास नाका की कृष्णा पेंकेजिग कंपनी में छोटू काम करता है। यहां पहली मंजिल पर काम चल रहा है। छोटू लिफ्ट से यहां माल चढ़ा रहा था। इस दौरान लिफ्ट टूटकर गिर गई। जिसमें छोटू सिर के बाल नीचे आ गिरा। उसे पहले भंडारी अस्पताल लेकर आया गया। यहां से डॉक्टरो ने एमवाय भेज दिया।
सागर के पास का रहने वाला परिवार
दोस्तो के मुताबिक छोटू अपने भाई के साथ मांगलिया इलाके में किराये के घर में रहता है। भाई दूसरी कंपनी में काम करता है। वही एक बड़ा भाई ओर माता पिता सागर के पास किसी गांव में रहते है। हादसे के बाद उसके भाई को सूचना दी। वही परिवार को भी जानकारी दी गई है। पुलिस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर जांच कर रही है।
Source link