Tikamgarh News: Municipality Chairman’s Son Adil Malik Beats Up Police Constable, Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस आरक्षक को पीटने वाला आरोपी आदिल मलिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रविवार की दोपहर 2.30 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के बेटे द्वारा यातायात में पदस्थ पुलिस आरक्षक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस आरक्षक द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के बेटे आदिल पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी आनंद राज ने बताया कि यातायात में पदस्थ आरक्षक राजकुमार अहिरवार रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे ड्यूटी पर मऊ चुंगी के पास तैनात थे। तभी आरक्षक ने ट्रक को नो एंट्री में आने से रोका। उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक के मालिक को फोन करके बुलाया। उसके बाद ट्रक मालिक आदिल ने आकर अपने ट्रक चालक सहयोगी के साथ मिलकर आरक्षक के साथ मारपीट की और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धारा 353, 332, 186, 294, 506 आईपीसी एससी एसटी के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित का बयान ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
Source link