Car overturns in Sagar, 11 people of same family injured | सागर में कार पलटी, एक ही परिवार के 11लोग घायल: क्रॉसिंग में अनियंत्रित हुई कार, विदिशा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था जैन परिवार – Sagar News

[ad_1]
सागर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घायलों को राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में सवार 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार बच्चे शामिल हैं। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच शुरू की। घायल सारिका जैन निवासी सागर ने बताया कि परिवार के साथ विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घर से बच्चों के साथ कार में सवार होकर विदिशा के लिए रवाना हुई। तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बहादुरपुर के आगे चौकी मंदिर के पास सामने से आ रहे वाहन से क्रॉसिंग करते समय कार अनियंत्रित हो गई।

घायलों को सागर ले जाती हुई एंबुलेंस।
चालक ने कार को संभाला। लेकिन वह सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना
Source link