The story ends in Shri Siddheshwar Veer Hanuman Temple, Indore. | इंदौर के श्रीसिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर में कथा का समापन: अपनी भक्ति में विश्वास हो तो कंकर में भी प्रकट होते हैं शंकर- पं. नारायण शास्त्री – Indore News

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिव महापुराण की कथा जो मनुष्य दिल से श्रवण कर लेता है, 3 महीने में उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। शंकरजी का विश्वास शिवरूपी तत्व को अपने मन में लेकर कथा से जाना, कथा से शक्ति-भक्ति भक्तों को अवश्य प्रदान होती है। आपका समय होता है जब आपके साथ दुनिया के लोग होते हैं, मगर आपके साथ में हमेशा देवों के देव महादेव हैं। अपनी भक्ति में विश्वास – भरोसा है तो कंकर में भी शंकर प्रकट हो जाते हैं, इसलिए विश्वास जरूरी है। हर व्यक्ति के हृदय में शिव विराजे हैं। माता – पिता को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार जरूर देना चाहिए, बच्चों को प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक, पूजन-अर्चन जरूर करना चाहिए। हर व्यक्ति को प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना करना चाहिए।
ये बातें पं. नारायण शास्त्री ने नौलखा स्थित श्री सिद्धेश्वर
Source link