Passport बनवाना हुआ आसान: 7 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट, इस स्मार्ट तरीके से करें अप्लाई

बस एक कॉल करें 9425144576 और डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराएं…

अक्सर देखा जाता है कि लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए एजेंटों को चक्कर लगाना पड़ते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है… हम एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके लिए ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना आसान हो जाएगा और ये महज 7 दिन में बनकर आपको मिल जाएगा।
Passport एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। खासकर ऐसे लोगों के लिए जो विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन इसके अलावा पासपोर्ट बनवाते समय आपको थोड़ी मुश्किल होती है। इसमें सबसे बड़ी समस्या होती है कि पासपोर्ट बनवाने में समय बहुत ज्यादा लगता है। ऐसे में कई बार आपको अर्जेंट कहीं जाना होता है तो काफी परेशानी होती है। यही वजह है कि आप तत्काल पासपोर्ट का सहारा ले सकते हैं।
कितने दिन में बनता है तत्काल पासपोर्ट ?
तत्काल पासपोर्ट का सीधा कनेक्शन आपके द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स से होता है। लेकिन पासपोर्ट सेवा की साइट पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो एप्लीकेशन मिलने के 7 दिन के भीतर आपको ये बनकर मिल जाता है। लेकिन ये समय सीमा कॉन्सुलेट को मिलने वाली एप्लीकेशन पर आधारित है। इसे पुलिस वेरिफिकेशन को जोड़ दें तो करीब 1 महीने का समय होता है, जिसमें सभी चीजें पूरी करनी होती हैं।
आवश्यक दस्तावेज {पते का प्रमाण स्वीकार्य दस्तावेज़ों की सूची:} (Any Three Documents)
1 जल बिल
2 टेलीफोन (लैंडलाइन या पोस्ट पेड मोबाइल बिल)
3 बिजली बिल
4 आयकर निर्धारण आदेश
5 चुनाव आयोग फोटो पहचान पत्र
6 गैस कनेक्शन का प्रमाण
7. लेटर हेड पर प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता से प्रमाण पत्र
8 पति/पत्नी की पासपोर्ट प्रति (पारिवारिक विवरण सहित पहला और अंतिम पृष्ठ जिसमें पासपोर्ट धारक के पति/पत्नी के रूप में आवेदक का नाम लिखा हो), (बशर्ते आवेदक का वर्तमान पता पति/पत्नी के पासपोर्ट में उल्लिखित पते से मेल खाता हो)
9 नाबालिगों के मामले में माता-पिता की पासपोर्ट प्रति (पहला और अंतिम पृष्ठ)
10 Aadhaar Card
11 किराया समझौता
12 चालू बैंक खाते की फोटोयुक्त पासबुक (केवल अनुसूचित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, अनुसूचित निजी क्षेत्र के भारतीय बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
जन्म तिथि का प्रमाण (डीओबी) स्वीकार्य दस्तावेज़ों की सूची: (Any one Document)
1 जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार या नगर निगम या किसी अन्य निर्धारित प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, जिसे जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत भारत में जन्मे बच्चे के जन्म को पंजीकृत करने का अधिकार दिया गया है।
2. अंतिम बार स्कूल गए/मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड द्वारा जारी स्थानांतरण/स्कूल छोड़ने/मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र
3 4 बीमा पॉलिसी धारक की जन्मतिथि वाले सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी पॉलिसी बांड आवेदक के सेवा रिकॉर्ड के उद्धरण की प्रतिलिपि (केवल सरकार के संबंध में)
सेवक) या वेतन पेंशन आदेश (सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों के संबंध में), आवेदक के संबंधित मंत्रालय/विभाग के प्रशासन के अधिकारी/प्रभारी द्वारा विधिवत सत्यापित/प्रमाणित।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 5 निर्वाचन फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी)।
6 पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया
7 ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया
8 अनाथालय/बाल देखभाल गृह के प्रमुख द्वारा संगठन के आधिकारिक लेटर हेड पर आवेदक की जन्मतिथि की पुष्टि करते हुए दी गई घोषणा
ये लोग नहीं कर सकते तत्काल पासपोर्ट अप्लाई-
तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो कुछ लोग इसके तहत अप्लाई भी नहीं कर सकते हैं। इसमें अडॉप्ट हुआ चाइल्ड, नाबालिग बच्चा जिसके पिता या मां का निधन हो गया है। सरोगेसी से जन्म लेने वाला बच्चा। साथ ही अगर आपका पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो गया है तो भी आप तत्काल स्कीम के तहत अप्लाई नहीं कर सकते हैं। डेट ऑफ बर्थ करेक्शन भी इस स्कीम के तहत नहीं करवाई जा सकती है।
किसी भी प्रकार की जानकारी/ समस्या के लिए बस एक कॉल करें 9425144576
डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराएं… अपॉइंटमेंट बुक कराएं
