डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
युवा नेता पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ, कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया

छतरपुर। कांग्रेस के युवा नेता पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को नए वर्ष के आगमन तथा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ, कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया। शहर के पठापुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में संपन्न हुए इस आयोजन के दौरान पुष्पेन्द्र ने कन्यापूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल सहित बड़ी संख्या में उनके मित्र, सहयोगी तथा साथी कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने पहुंचे। कार्यक्रम में भंडारे के अलावा अन्य बुंदेली कार्यक्रम भी हुए। पुष्पेंद्र ने सभी का आभार जताते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।