Toll free number ‘1950’ released for conducting free-fair elections, complain on the app | लोकसभा चुनाव-2024: फ्री-फेयर इलेक्शन कराने टोल फ्री नंबर ‘1950’ किया जारी, एप पर करें शिकायत – Gwalior News

ग्वालियर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आचार संहिता लागू होने और चुनावों की तारीख की घोषणा होने पर मीडिया से बात करते कलेक्टर, एसपी
लोकसभा निर्वाचन-2024 का एलान होते ही आदर्श आचार सहिंता लागू हो गयी है, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गए। जहां एक ओर संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराना शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि फ्री फेयर इलेक्शन को लेकर टोल फ्री नम्बर 1950 और जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0751-2446230 पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके अलावा एप पर भी जाकर सीधे शिकायत कर सकते हैं। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के तहत विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
कलेक्टर बोली-चुनाव में बाधा डालने वाले आदतन अपराधियों पर
Source link