मध्यप्रदेश
Bandhavgarh Tiger Reserve:सफारी में पर्यटकों की जिप्सी के आगे से गुजरा बाघ, रोमांचक नजारा देख झूमे सैलानी – Bandhavgarh Tiger Reserve: Tiger Passed In Front Of Tourist Gypsy In Safari

उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां बाघों का दीदार करने के लिए आते हैं। हाल ही में सफारी में गए पर्यटक एक रोमांचक नजारे के गवाह बने। दरअसल मग्धी जोन में जंगल सफारी में गए पर्यटकों की जिप्सी के आगे से एक बाघ शावक गुजरा, जिसे देखकर खुशी से सैलानी झूम उठे। पर्यटकों ने बाघ का वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्यटकों को दिखे बाघ शावक का नाम स्पॉटी है, जिसने मग्धी जोन को अपनी नई टैरिटरी बनाया है।
Source link