चुनाव आयोग में नौकरी पाने की क्या है क्राइटेरिया, कैसे पाएं यहां नौकरी? जानें कितनी मिलेगी सैलरी

ECI Recruitment 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर किसी का सपना होता है. हर कोई यहां नौकरी की तलाश में होते हैं. ईसीआई में BECIL के तहत भी नौकरी पाने का मौका मिलता है. इसके जरिए डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO) और एमटीएस के पदों पर नौकरी पा सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास, ग्रेजुएट होना चाहिए. अगर आप भी ईसीआई में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
इलेक्शन कमीशन में नौकरी पाने की योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO)- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज और एमएस एक्सेल में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी) 35 शब्द प्रति मिनट हो.
एमटीएस- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक पास होना चाहिए.
चुनाव आयोग में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 23,082 रुपये प्रति माह
एमटीएस- 17,494 रुपये प्रति माह
ईसीआई में किन आयुसीमा वाले को मिलती है नौकरी
उम्मीदवार जो भी भारतीय चुनाव आयोग में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उनकी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
अधिकतम आयु में छूट: अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 10 वर्ष की छूट है.
ईसीआई में ऐसे मिलती है नौकरी
उम्मीदवारों का चयन उनके स्किल टेस्ट/इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
ईसीआई में फॉर्म भरने के लिए देना होता है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 885 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 531 रुपये
भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क- 885 रुपये
महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क- 885 रुपये
ईडब्ल्यूएस/पीएच के लिए आवेदन शुल्क- 531 रुपये
ये भी पढ़ें…
नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी की भरमार, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, 142000 पाएं सैलरी
भारतीय डाक में नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, ग्रेजुएट करें आवेदन, 30000 है मंथली सैलरी
.
Tags: Central Govt Jobs, Election commission, Election Commission of India, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 16:06 IST
Source link