Deputy Ranger Died After Falling To The Ground While Eating Food – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के कुम्हारी वन रेंज में पदस्थ एक डिप्टी रेंजर की खाना खाने के दौरान जमीन में गिरने से जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है। गुरुवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा।
बताया जा रहा है कि नोहटा थाना के गोला पट्टी गांव निवासी डिप्टी रेंजर राम जी पिता स्वर्गीय राजाराम गोंड 53 सगोनी वन परिक्षेत्र के कुम्हारी में पदस्थ थे। बुधवार रात अपने आवास पर खाना खाते समय नीचे गिर गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिनको डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
शोक संवेदना व्यक्त की गई
इधर, वन विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह उईके, एसडीओ आरसी चौबे, रेंजर अखिलेश चौरसिया ने परिजनों से जानकारी लेकर शोक संवेदना व्यक्त की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई।
Source link