Multibagger Stock : 22 पैसे वाले शेयर का कमाल, 4 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 45 लाख

हाइलाइट्स
इस मल्टीबैगर शेयर ने 6 महीनों में 53 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत 12 फीसदी उछली है.
तीसरी तिमाही में, कंपनी ने 46.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.
Multibagger Stock : शेयर बाजार में कब कौन सा स्टॉक पैसे की बारिश कर दे, कुछ पता नहीं चलता. ऐसा कमाल बहुत से पेनी स्टॉक्स ने किया भी है. हालांकि, इन स्टॉक्स में पैसा डूबने का जोखिम ज्यादा होता है, फिर भी बहुत से लोग इनमें खूब पैसा लगाते हैं. निवेशकों के वारे-न्यारे करने वाला ऐसा ही मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) है कम्फर्ट इनटेक (Comfort Intech). ट्रेडिंग और सप्लाई कंपनी के इस शेयर ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया है. अप्रैल 2020 में कम्फर्ट इनटेक के शेयरों का भाव महज 22 पैसा था. अब यह बढकर 10.06 रुपये हो चुका है.
कम्फर्ट इनटेक कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी. पहले इसका नाम कम्फर्ट फिनवेस्ट लिमिटेड था. साल 2000 में, कंपनी ने नया सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन पाने के लिए अपना नाम बदलकर कम्फर्ट इनटेक लिमिटेड (CIL) कर लिया. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी वस्तुओं के ट्रेड से लेकर अचल संपत्तियों की फाइनेंसिंग और लीज पर देने सहित कई काम करती है.
सालभर में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
कम्फर्ट इनटेक के शेयर ने पिछले एक साल में 285 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में 12 फीसदी तो छह महीनों में 53 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक कम्फर्ट इनटेक का शेयर 8 फीसदी उछला है. वहीं, पिछले चार सालों में इस शेयर ने 3000 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.28 रुपये रहा है, जो इसने 27 फरवरी 2024 को छुआ था. शुक्रवार 15 मार्च के बंद भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 321 करोड़ रुपये है.
एक लाख के बन गए 45 लाख
किसी निवेशक ने अगर आज से चार साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढकर 4,572,727 रुपये हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये लगाए थे तो उसे अब करीब 5 लाख और पांच हजार लगाने वाले को 2.5 लाख रुपये अब मिल रहे हैं.
रेवेन्यू में 25 फीसदी का उछाल
मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में, कंपनी ने 46.03 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 25.63 प्रतिशत अधिक है. वहीं तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू ग्रोथ 71.82 प्रतिशत रहा है. अगर शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी के 57.46 फीसदी शेयर प्रमोटरों के पास हैं, वहीं 42.54 फीसदी शेयर पब्लिक के पास हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 13:15 IST
Source link