मध्यप्रदेश
25 cm tumor removed after complex surgery in AIIMS | एम्स भोपाल: एम्स में जटिल सर्जरी कर 25 सेमी का ट्यूमर निकाला – Bhopal News

भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खून बहने से रोकना और किडनी बचाना जरूरी थाअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में एक जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दमोह निवासी युवक (35) कई दिनों से पेटदर्द से परेशान था। सोनोग्राफी कराने पर पता चला कि 25 सेंटीमीटर से बड़ी कैंसर की गांठ पेट में है। उसने एम्स भोपाल के कैंसर सर्जरी विभाग में दिखाया। सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. विनय कुमार ने तुरंत सर्जरी के लिए एडमिट कर लिया। सीटी स्कैन और सीटी एंजियोग्राफी की जांच रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में ट्यूमर है, जो किडनी और मोटी खून की नस से चिपका हुआ है। यह नस दिल को ब्लड की सीधे सप्लाई करती है।
ऐसी स्थिति में सर्जरी के दौरान किडनी और मोटी खून की नस के
Source link