Madhya Pradesh government wrote: 29 boxes of liquor seized from Bolero | मप्र शासन लिखी बोलेरो से पकड़ाई 29पेटी शराब: सागर से शराब भरकर देवरी जा रहा था बोलेरो वाहन, गोपालपुरा में घेराबंदी कर पकड़ा – Sagar News

सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
सागर की देवरी थाना पुलिस ने मप्र शासन लिखी बोलेरो से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है। वाहन में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागर की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक MP15TA0748 में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब भरकर देवरी तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित गोपालपुरा पहुंची। जहां सड़क पर वाहन चेकिंग लगाई। इसी दौरान मुखबिर के बतायानुसार बोलेरो वाहन आता नजर आया। पुलिस ने घेराबंदी की। लेकिन पुलिस देखकर ड्राइवर वाहन लौटकर भागने लगा। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर पकड़ लिया। गाड़ी में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभय पिता रामराजा लोधी निवासी चितौरा और दीपेन्द्र उर्फ अभिषेक पिता सीताराम यादव निवासी पथरिया जाट होना बताया।
जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो 29 पेटी लाल मसाला
Source link