मध्यप्रदेश

Honoring of Acharyas and storytellers in Narmadapuram | नर्मदापुरम में आचार्यों और कथावाचकों का सम्मान: रेडक्रॉस की पहल पर धर्माचार्य और कथावाचक रक्तदान करने की कर रहे अपील – narmadapuram (hoshangabad) News

[ad_1]

नर्मदापुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। जिले के कथावाचक एवं आचार्यो ने रक्तदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दिशा में रेड क्रॉस की पहल पर सभी लोगों ने रक्तदान कराने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। इसी का परिणाम है कि आज हमारे यहां ब्लड बैंक में रक्तदान पर्याप्त यूनिट में उपलब्ध है। उक्त बात कलेक्टर सोनिया मीना ने धर्माचार्यों एवं कथा वाचकों के सम्मान कार्यक्रम में कहीं। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कथावाचक एवं आचार्य गण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया, और कहा की सभी भागवत कथा वाचको एवं आचार्यों को मैं प्रणाम करती हूं जिनकी बदौलत रक्तदान का हमारा अभियान सफल हुआ है। उन्होंने सभी को कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की आप सभी लोगों की सहभागिता से रक्तदान एक महाअभियान का रूप ले लिया है। सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को रक्तदान की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में उनको रक्त उपलब्ध कराकर रेड क्रॉस सोसाइटी अपना महत्वपूर्ण रोल निभा रही है। कलेक्टर ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह कथा वाचन के दौरान लोगों से भारी संख्या में आगे आकर मतदान करने की भी अपील करें। कलेक्टर ने सम्मान कार्यक्रम में आचार्य सोमेश परसाई, पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर, पंडित अजय दुबे, पंडित पुष्कर परसाई, पं ईशान परसाई, आचार्य पंकज पाठक, पंडित सुरेश शर्मा, पंडित कैलाश दुबे, पंडित संजय मिश्रा, पंडित भार्गव सहित अन्‍य कथावचकों को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल पर 2 वर्ष

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!