“_id”:”66c761cbdeefcdf6c6038563″,”slug”:”ped-per-latka-mila-yuvak-ka-shav-police-kar-rahi-mamle-ki-jaanch-shajapur-news-c-1-1-noi1355-2023245-2024-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shajapur News: ग्राम रंतभवर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र में एक खेत पर पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बेरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया।
बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती ने बताया कि ग्राम रंथभंवर में एक पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला है। मामले की जांच की जा रही है। युवक की पहचान मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम करुला निवासी राहुल पुत्र बालचंद उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। वह दो दिन पूर्व अपने घर से उज्जैन जाने का बोलकर निकला था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। युवक का शव पेड़ पर लटके होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।