Jewelery worth Rs 15 lakh stolen from e-rickshaw | ई-रिक्शा से 15 लाख रुपए के गहने चोरी: सराफा कारोबारी की जेब से निकला 240 ग्राम सोना, CCTV फुटेज मिले – Gwalior News

ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ई-रिक्शा में 15 लाख रुपए के गहने चोरी की जांच में जुटी पुलिस
- गोला का मंदिर से हजीरा के बीच हुई वारदात
ग्वालियर में ई-रिक्शा में भिंड के सराफा कारोबारी की जेब से कोई 240 ग्राम सोना लगभग 15 लाख रुपए के चोरी कर ले गए हैं। घटना शनिवार शाम को गोला का मंदिर से हजीरा के बीच में हुई है। व्यापारी अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा में सवार थे। हजीरा पर उनको जेब से गहने निकलने का अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद वह हजीरा थाना पहुंचे हैं। पुलिस घटना की परिस्थितियां संदिग्ध मान रही है। हालांकि पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले तो ई-रिक्शा के पास एक बाइक चलता दिख रहा है। ई-रिक्शा में सवार युवक उसके साथ जाता हुआ दिख रहा है। फिलहाल पुलिस संदेहियों की तलाश कर रही है।
भिंड के अमायन निवासी संदीप सोनी सराफा कारोबारी हैं। अमायन
Source link