Video talking about 50% commission and government going viral-VIDEO | वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला, FIR दर्ज करने की मांग

उज्जैन27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चुनाव से पहले उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक एडिटेड वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में सीएम द्वारा 50% कमीशन लेना और सरकार जाने की बात कही गई। वीडियो सामने आते ही भाजपा नेताओं ने एएसपी को शिकायत कर वीडियो बनाने वाले सहित उसे वायरल करने वालों पर केस दर्ज़ कर सोशल मीडिया से वीडियो हटवाने कि मांग की है।
भाजपा विधी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अभिभाषक संजय गोयल ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि ख़राब करने को लेकर एक एडिटेड वीडियो वायरल किया गया। जिसमें सीएम के वीडियो और उनकी आवाज को कई कट के साथ एडिट किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभाषक अपने साथियों के साथ एसपी जयंत सिंह राठौड़ के आफिस पहुंचे और शिकायती आवेदन देकर बताया कि अज्ञात शख्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आवाज का एडिटेड लिपिंग कर वीडियो बनाया और व्हाट्स एप पर वायरल कर दिया। मामले में धारा 417, 419, 468, 469 एवं आपराधिक मानहानि व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करें। उन्होंने दोषी को साइबर सेल की मदद से पड़कर कार्रवाई करने और व्हाट्सएप से उक्त वीडियो हटवाने की मांग की। मामले में एसपी राठौर ने जांच कर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वीडियो में कमीशन और सरकार जाने की बात –
सोशल मीडिया पर 13 सेकेण्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई काट लगाकर उसे बनाया हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में सीएम को ये कहते हुए बताया गया है कि “हमारी 50% कमीशन वाली बात फेल रही है, और आये दिन कोई ना कोई दिन लेटर वायरल हो रहा है। अगर जनता ने इस बात पर ध्यान दे दिया ना तो हमारी सरकार का जाना तय है , कुछ ऐसा करो की जनता इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए”
Source link