DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता के हाई-वोल्टेज मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करेंगे ये खिलाड़ी | dc vs kkr betting prediction which cricketer will score the most runs today ipl 2023

दिल्ली कैपिटल्स की तुलना में कोलकाता नाइट राइडर्स मजबूत स्थिति में है। केकेआर के बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म दिल्ली के लिए आज किसी चुनौती से कम नहीं होगी। दोनों ही टीमें जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर नजर आएंगी।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
DC
vs
KKR:
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
दिल्ली
कैपिटल्स
सबसे
बुरे
दौर
से
गुजर
रही
है,
कप्तान
डेविड
वार्नर
के
अगुवाई
वाली
टीम
ने
लगातार
पांच
मैच
गंवा
दिए
हैं।
टीम
आज
अपने
घरेलू
मैदान
पर
एक
बार
पहली
जीत
की
उम्मीद
के
साथ
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
मैदान
पर
नजर
आएगी।
प्लेऑफ
की
दौड़
में
बने
रहने
के
लिए
दिल्ली
के
लिए
आज
का
मैच
जीतना
काफी
महत्वपूर्ण
है।
आइए
जानते
हैं
आज
के
मैच
में
किन
तीन
खिलाड़ियों
के
बल्ले
से
सबसे
अधिक
रन
बरसने
की
उम्मीद
है।
दिल्ली
के
खिलाफ
केकेआर
को
जीत
दिला
सकते
हैं
वेंकटेश
अय्यर
केकेआर
के
तूफानी
बल्लेबाजी
वेंकटेश
अय्यर
ने
आईपीएल
2023
में
एक
इंपैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
जो
इंपैक्ट
दिखाया
उसे
भला
कौन
भूल
सकता
है,
दरअसल,
इस
खिलाड़ी
में
गेम
चेंज
करने
का
हुनर
है।
अय्यर
ने
हाल
ही
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
एक
शानदार
शतक
बनाकर
एक
बल्लेबाज
के
रूप
में
अपनी
योग्यता
साबित
कर
दी
है,
ब्रेंडन
मैकुलम
के
बाद
यह
उपलब्धि
हासिल
करने
वाले
केकेआर
के
दूसरे
बल्लेबाज
बन
गए।
उन्होंने
पांच
मैचों
में
46.80
की
औसत
और
170.80
की
शानदार
स्ट्राइक
रेट
से
234
रन
बनाए
हैं।
बल्ले
के
साथ
हाथ
खोलने
की
उनकी
क्षमता
आज
फिर
टीम
के
लिए
महत्वपूर्ण
साबित
हो
सकती
है।
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
डेविड
वार्नर
का
चलेगा
बल्ला
दिल्ली
कैपिटल्स
के
कप्तान
डेविड
वार्नर
इस
सीजन
में
शानदार
फॉर्म
में
हैं,
उन्होंने
पांच
मैचों
में
तीन
अर्धशतक
की
मदद
से
225
रन
बनाए
हैं,
वार्नर
का
45.60
का
औसत
और
142.14
का
स्ट्राइक
रेट
मैच
को
अपने
पक्ष
में
लाने
की
क्षमता
रखता
है।
इसके
अलावा
वार्नर
का
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
शानदार
रिकॉर्ड
है।
बेशक
टीम
को
अभी
जीत
नहीं
मिली
है,
लेकिन
कप्तान
का
अनुभव
और
बड़े
शॉट्स
खेलने
की
क्षमता
आज
के
मुकाबले
में
एक
बड़ी
जीत
दिला
सकती
है।
गुरबाज
का
बल्ला
बदल
सकता
है
आज
मैच
का
परिणाम
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बल्लेबाज
रहमानुल्लाह
गुरबाज
के
लिए
आईपीएल
का
16वां
सीजन
शानदार
रहा
है।
उन्होंने
अब
तक
पांच
मैच
खेले
हैं,
जिसमें
गुरबाज
20.20
की
औसत
से
102
रन
ही
बनाए
हैं।
उन्होंने
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
खिलाफ
अर्धशतक
बनाया
था,
जिससे
स्पष्ट
हो
जाता
है
कि,
ये
खिलाड़ी
कभी
भी
क्रीज
पर
चौके-छक्के
की
बरसात
करने
की
क्षमता
रखता
है।
क्रिकेट
में
उनके
अनुभव
और
कौशल
को
नजरअंदाज
नहीं
किया
जा
सकता
है।
आज
डीसी
बनाम
केकेआर
के
मुकाबले
में
पूरी
उम्मीद
है
कि
टीम
की
जीत
में
उनका
अहम
योगदान
हो
सकता
है।
English summary
dc vs kkr betting prediction which cricketer will score the most runs today ipl 2023
Source link