मध्यप्रदेश
‘Welcome and Introduction’ session at Navnidh Hasomal Lakhani School | नवनिध हासोमल लखानी स्कूल में ‘स्वागत एवं परिचय’ सत्र आयोजित: दसवीं के बाद विषय चुनाव में आने वाली कठिनाइयों पर अभिभावकों व छात्राओं से खुला विमर्श – Bhopal News

गोपाल गिरधानी,भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल हिरदाराम नगर में गुरुवार को ‘स्वागत एवं परिचय’ सत्र आयोजित किया गया। जिसमें 11वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं और अभिभावकों से विषय चुनने में आने वाली कठिनाईयों के समाधान पर बात हुई और मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत हिरदाराम, मां भारती एवं मां सरस्वती की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सिद्ध भाऊ ने विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।

शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव एसी साधवानी ने
Source link