मध्यप्रदेश
Woman gives birth to fourth child after sterilisation | नसबंदी के बाद महिला को हुई चौथी संतान: डॉक्टरों ने सहायता राशि का हवाला देकर टाला मामला; पति ने कलेक्टर से की शिकायत – Ashoknagar News

महिला के पति ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई।
अशोकनगर के सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बावजूद एक महिला को चौथी संतान हुई है। मामला ईसागढ़ तहसील के पिपरिया ढाकोनी गांव का है, जहां कामता बाई का नसबंदी ऑपरेशन 17 जनवरी 2024 को ईसागढ़ के सरकारी अस्पताल में किया गया था।
.
पीड़ित महिला के पति राजेश अहिरवार ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि जब पत्नी के गर्भवती होने की सूचना जिला अस्पताल में दी गई, तो डॉक्टरों ने सहायता राशि का हवाला देकर मामले को टाल दिया।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. डी.के. भार्गव ने कहा कि ये ईसागढ़ का मामला है। अगर महिला गर्भवती हुई थी, तो उसे पहले तीन महीने में ही चेकअप के लिए अस्पताल आना चाहिए था।
Source link