मध्यप्रदेश

Fire breaks out in BJP councillor’s office in Guna | गुना में भाजपा पार्षद के कार्यालय में लगी आग: कमरे में रखे हुए थे दवाइयों के कार्टून और एसिड; नीचे संचालित होती है PDS दुकान – Guna News

जिस कमरे में आग लगी, उसमें दवाइयों के कार्टून रखे हुए थे।

गुना के महावीर पुरा इलाके में एक मकान में सोमवार देर रात आग लग गई। आग पार्षद की दुकान में लगी। इसमें मेडिकल का सामान भरा हुआ था। साथ ही एसिड भी रखा था। नगरपालिका की तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में कितना नुकसान हुआ है, यह फिलहाल स्पष्ट

.

जानकारी के अनुसार, महावीर पुरा ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर जयनारायण मीणा का दो मंजिला मकान है। इसमें नीचे के हिस्से में सरकारी राशन की दुकान और गोदाम है। दूसरी मंजिल पर चार कमरे किराए से लगे हुए हैं। इनमें एक दुकान में वार्ड 22 के पार्षद राजू ओझा का कार्यालय है। इसी में मेडिकल का सामान भी रखा हुआ है।

सोमवार रात लगभग 9:30 बजे अचानक इस दुकान में से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते कमरे में से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगरपालिका CMO तेजसिंह यादव, कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजमोहन भदौरिया सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तीन फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया।

शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस घटना में पार्षद राजू ओझा के कार्यालय में मौजूद फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य सामग्रियां जलकर राख हो गईं। नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को तेजी से काबू कर लिया गया, जिससे नुकसान को बढ़ने से रोका जा सका। उन्होंने कहा- हमारे पास दो फायर ब्रिगेड हमेशा इमरजेंसी के लिए उपलब्ध रहती हैं, जिससे तुरंत कार्रवाई संभव हो सकी।

गनीमत रही कि आग केवल दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही और नीचे स्थित राशन कंट्रोल दुकान इसकी चपेट में नहीं आई। समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचने और प्रभावी कार्रवाई करने के कारण आग आसपास के अन्य मकानों में नहीं फैल सकी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, इस आग से हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

तस्वीरों में देखिए घटना…

कमरे से आग की लपटें उठती हुई दिखीं।

कमरे में इतना धुआं भर गया था कि कुछ भी आगे दिखाई नहीं दे रहा था।

कमरे में इतना धुआं भर गया था कि कुछ भी आगे दिखाई नहीं दे रहा था।

आग बुझाती नपाकर्मी और पुलिसकर्मी।

आग बुझाती नपाकर्मी और पुलिसकर्मी।

नगरपालिका की तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

नगरपालिका की तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लगी।

दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लगी।

दुकान में दवाइयां भरी हुई थीं।

दुकान में दवाइयां भरी हुई थीं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!