– man quits high salary microsoft job to launch startup in india – News18 हिंदी

Success Story: क्या कोई 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी वाली नौकरी छोड़कर बिजनेस करेगा, वो भी दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी की जॉब, जहां नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. ज्यादातर लोगों के लिए यह फैसला बहुत मुश्किल है लेकिन कुछ लोगों के लिए सैलरी से बड़ा सपना होता है. देश में ऐसे कई युवा उद्यमी रहे हैं जिन्होंने अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया और खूब पैसा व नाम कमाया. हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसने किसानी से जुड़े काम के लिए 1 करोड़ रुपये सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी.
रुचित गर्ग, हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान उन्हें रेडमंड में कंपनी के हेडक्वार्टर में ट्रांसफर दे दिया गया. इसके कुछ समय बाद रुचित ने भारत लौटने और किसानों के लिए एक स्टार्टअप शुरू करने का मन बनाया. आखिरकार, 2011 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और नए सफर के लिए निकल पड़े.
नौकरी से इसलिए भंग हुआ मोह
44 वर्षीय रुचित गर्ग ने मनीकंट्रोल को बताया, “मैं ऊब गया था और नौकरी के दौरान मैं वहां खुद को अनुपयुक्त महसूस कर रहा था. मैं हमेशा से अपना बिजनेस करना चाहता था. इसके लिए मैंने 2004 में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की. यह वह समय था जब स्टार्टअप का क्रेज अभी शुरू नहीं हुआ था. लेकिन, 2011 में जब मैंने अमेरिका में स्टार्टअप को तेजी से बढ़ते देखा, तो मैंने फैसला किया मुझे फिर से बिजनेस में वापसी करनी चाहिए.”
किसानों की भलाई के लिए शुरू किया नया वेंचर
इसके बाद रुचित गर्ग ने हार्वेस्टिंग फाउंडेशन लॉन्च किया, इस कंपनी का उद्देश्य फसल बेचना और बिचौलियों को हटाकर किसानों को बेहतर सौदे दिलाना था. कंपनी का दावा है कि इससे भारत में 37 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है.
जब रुचित गर्ग से पूछा कि उन्होंने कृषि क्षेत्र में जाने का फैसला क्यों किया? तो रुचित ने कहा, “मेरे दादाजी उत्तर प्रदेश में मोरादाबाद के पास एक गांव में एक किसान थे. इसलिए, मैं इस सेक्टर में कुछ सार्थक करना चाहता था. हमारी कंपनी हार्वेस्टिंग, छोटे किसानों को अधिक पैसा कमाने में मदद करता है. हम किसानों को उनकी फसल उगाने के लिए सलाह, बीज, कीटनाशक आदि जैसी हर चीज में मदद करते हैं, और उन्हें अपनी फसल ऑनलाइन व ऑफलाइन बेचने में मदद करते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, High net worth individuals, Startup Idea, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 14:58 IST
Source link