मध्यप्रदेश
Notice to BJP councilors embroiled in municipal meeting | नगरपालिका की बैठक में उलझे भाजपा पार्षदों को नोटिस: दोनों में जमकर हुई थी झूमाझटकी; 7 दिन में मांगा जवाब – Guna News

गुना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दोनों पार्षद बजट बैठक के बाद एक दूसरे से उलझ गए थे।
गुना नगर पालिका परिषद की 27 फरवरी को हुई बजट की बैठक के बाद परिषद भवन में आपस में उलझे भाजपा के दो पार्षद बृजेश राठौर और राजू ओझा को भाजपा जिला संगठन की और से कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सात दिन में अपना लिखित स्पष्टीकरण भाजपा जिला अध्यक्ष को दें, ऐसा न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर निलंबित करने का भी उल्लेख है।
भाजपा जिला संगठन की और से जिला महामंत्री प्रदीप औदीच्य ने
Source link