मध्यप्रदेश
Prestige Festival of Shri Chandraprabha Talen Dham | श्री चंद्रप्रभ तलेन धाम का प्रतिष्ठा महोत्सव: शाजापुर सहित आसपास के बड़ी संख्या में शामिल होंगे समाजजन – shajapur (MP) News

शाजापुर (उज्जैन)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इन्दौर गुना मार्ग पर स्थित पचोर नगर की धन्यधरा पर निर्मित श्री चंद्रप्रभ तलेन धाम का भव्यातिभव्य विराट प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए मंगलवार को परमात्मा का भव्य वरघोडा निकाला गया। वरघोड़ा परम पूज्य बन्धुत्रिपुटी मुनि श्री आगम-प्रशम-वज्ररत्न सागरजी म.सा. आदि ठाणा की शुभ निश्रा व शासन रत्न श्री मनोज कुमार जी हरण के मार्गदर्शन में धूमधाम से अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नवनिर्मित जिनालय पर पहुंचा। वरघोड़े का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत हुआ। वरघोड़े में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए वज्ररत्न सागर जी म.सा. ने कहा
Source link