मध्यप्रदेश
Bhaskar reached the house of the widow who committed suicide | VIDEO कॉल पर मंगेतर के सामने किया था आत्मदाह: भोपाल में मां बोली- रिश्ता तुड़वाने एडिटेड तस्वीरें भेजता रहा, पुलिस ने नहीं सुनी – Bhopal News

भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल की आशिया खान ने 8 मार्च को खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया।
भोपाल में एक सिरफिरे से तंग आकर आत्मदाह करने वाली महिला सिस्टम से भी प्रताड़ित थी। तमाम प्रयासों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से वह टूट चुकी थी। समाज और रिश्तेदारों के बीच वह बदनाम होने लगी थी। जिस मंगेतर के सहारे नए सिरे से जीवन आगे बढ़ाना चाहती थी, वह भी नजरअंदाज करने लगा। उसने कॉल पर रिश्ता खत्म करने की बात कही थी।
इसके बाद महिला ने जीने की आखिरी उम्मीद भी खो दी। 8-9 मार्च
Source link