Congress Decided Candidates On 14 Ls Seats In Madhya Pradesh, Priyavrat Singh From Rajgarh In Lok Sabha Polls – Amar Ujala Hindi News Live

इन उम्मीदवारों पर दांव लगा सकती है कांग्रेस।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान जल्द कर सकती है। सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नामों को लेकर मंथन हुआ। कांग्रेस ने करीब 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार या बुधवार तक कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। इसमें एमपी की 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि सतना सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा, छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ, राजगढ़ सीट से प्रियव्रत सिंह, भिंड सीट से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ सीट से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, बैतूल सीट से रामू टेकाम और धार सीट से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार तय
बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। आने वाले दिनों में पार्टी हाईकमान इनकी घोषणा करेगा। जहां तक बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की बात है तो वह पार्टी अलाकमान तय करेगा। खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि वह पार्टी के निर्देश के अनुसार काम करेंगे। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में पार्टी मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।
Source link