CM Sagar will come on March 13 at 12 noon | 13 मार्च को दोपहर 12 बजे सीएम आएंगे सागर: मुख्यमंत्री के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा घर-घर पीले चावल देकर करेगी आमंत्रित – Sagar News

सागर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप लारिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को सागर आ रहे हैं। वे दोपहर करीब 12 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से वे पीटीसी ग्राउंड स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव राजकीय रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सोमवार को संभागीय भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह इतना भव्य हो जो कई वर्षों तक याद किया जाए। नागरिक अभिनंदन के लिए सभी पार्षद स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में आमंत्रित करें। सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाएं।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर
Source link