Swiggy zomato delivery boy shaik abdul sathar become software engineer unexpectedly after years hard work success story went viral

हाइलाइट्स
डिलीवरी बॉय का काम करने वाले शेख अब्दुल सत्तार सॉफटवेयर इंजीनियर बन गए हैं.
अब्दुल Zomato और Swiggy जैसे कंपनियों डिलीवरी बॉय का काम कर चुके हैं
डिलीवरी बॉय का काम करते वक्त उन्होंने कोडिंग स्किल डेवलप किया.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के शेख अब्दुल सत्तार ने इस बात को सही साबित कर दिया है कि अगर आप मेहनत करते हैं, तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमती है. जोमैटो और स्विगी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले अब्दुल अब Probe Information Services Pvt Ltd में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए हैं. अब्दुल ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी को लिंक्डइन पर शेयर किया.
अब्दुल ने बताया कि उन्होंने इंजिनियर बनने से पहले Zomato, Swiggy और Ola जैसी फर्मों के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में काम किया, ताकि फैमिली को फाइनेंशियल हेल्प मिल सके. काम के दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त की सलाह पर कोडिंग कोर्स में एडमिशन ले लिया. उस समय वह शाम 6 बजे से 12 बजे तक डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने जाते थे. बाकी समय वह अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारने में लगाते.
अपने फैमिली बैकग्राउंड और करियर विजन के बारे में अब्दुल ने लिखा, ‘मैं जल्द से जल्द अपने परिवार में आर्थिक योगदान देना चाहता था. क्योंकि मेरे पिता संविदा कर्मचारी हैं. इसलिए हमारे पास बस इतना ही पैसा था कि हम गुजारा कर सकें. मैं शुरुआत में काफी शर्मीला था, लेकिन डिलीवरी बॉय का काम करते वक्त मैंने बहुत कुछ सीखा.’
स्किल में किया सुधार
अपने कम्यूनिकेशन स्किल में आए बदलाव का क्रेडिट वह डिलीवरी एजेंट के रूप में अपनी नौकरी को देते हैं. अपने स्किल में सुधार करने के बाद अब्दुल ने एक वेब एप्लिकेशन बनाया और कुछ छोटे-मोटे प्रोजेक्ट पर काम भी किया. इसके बाद वह नौकरी के लिए आवेदन करने लगे.
सॉफ्टवेयर कंपनी का इंटरव्यू किया क्रैक
इस दौरान उन्होंने NxtWave में कोडिंग स्किल डेवलप किया और Probe Information Services Pvt Ltd (Probe42) में इंटरव्यू क्रैक कर लिया. कंपनी ने उन्हें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हायर कर लिया. अब्दुल अब अपने वेतन की मदद से अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सक्षम हैं. अब्दुल की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह JavaScript, Python, SQL और Node.js जैसे सॉफ्टवेयर की स्किल्ड रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apps, Success Story, Success tips and tricks, Swiggy, Tech news, Tech News in hindi, Zomato
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 10:37 IST
Source link