इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह ना बनने पर दुखी हुए सौरव गांगुली, रहाणे की उप-कप्तानी भी समझ से परे | Sourav Ganguly feels for Sarfaraz Khan and Abhimanyu Easwaran and talks about Ajinkya Rahane vice captaincy

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारतीय
डोमेस्टिक
क्रिकेट
में
सरफराज
खान
और
अभिमन्यु
ईश्वरन
ऐसे
दो
बल्लेबाज
हैं,
जिन
पर
सबकी
नजरें
रहती
है,
क्योंकि
इन्हें
भारत
में
भविष्य
का
बड़ा
क्रिकेटर
माना
जाता
है।
लेकिन
साल
दर
साल
इनके
लिए
इंतजार
बढ़ता
जा
रहा
है।
अब
तो
टीम
इंडिया
के
सिलेक्टरों
की
नजरअंदाजगी
भी
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
को
खलने
लगी
है।
इस
फेहरिस्त
में
ताजा
नाम
बीसीसीआई
के
पूर्व
चीफ,
भारत
के
पूर्व
क्रिकेट
कप्तान
और
बेहतरीन
बल्लेबाज
रह
चुके
सौरव
गांगुली
का
है।
(Image-
Social
Media)

दादा
ने
दुख
जताया
है
कि
सरफराज
खान
और
अभिमन्यु
ईश्वर
को
मौका
क्यों
नहीं
मिला।
बीसीसीआई
सीनियर
सिलेक्शन
कमिटी
ने
हाल
ही
में
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
भारतीय
टीम
का
चयन
किया
था
जिसमें
यह
दोनों
नाम
मिस
हैं,
जबकि
अजिंक्य
रहने
की
वापसी
हुई
है।
गांगुली
पीटीआई
से
बात
करते
हुए
कहते
हैं,
“मुझे
सरफराज
खान
के
लिए
दुख
हो
रहा
है,
क्योंकि
उन्होंने
पिछले
3
साल
में
जितने
रन
बनाए
हैं,
उसके
लिए
उन्हें
मौका
मिलना
चाहिए
था
और
अभिमन्यु
के
लिए
भी
मैं
बिल्कुल
यही
चीज
कहूंगा।”
दादा
इससे
भी
संतुष्ट
नहीं
है
कि
अजिंक्य
रहाणे
को
क्यों
उपकप्तान
बनाया
गया
है।
गांगुली
ने
द
टेलीग्राफ
के
हवाले
से
कहा
है,
मैं
यह
नहीं
कहूंगा
कि
यह
पीछे
की
ओर
खींचा
गया
कदम
है।
लेकिन
आप
18
महीने
के
लिए
बाहर
रहे
हैं,
और
फिर
एक
टेस्ट
मैच
खेलने
के
बाद
आप
अचानक
उपकप्तान
बन
जाते
हैं।
मुझे
इसके
पीछे
की
सोच-प्रक्रिया
समझ
में
नहीं
आई
है।
आपके
पास
लंबे
समय
तक
प्रदर्शन
करने
के
लिए
रवींद्र
जडेजा
हैं,
जो
निश्चित
तौर
पर
एक
उपकप्तान
के
दावेदार
हो
सकते
थे।
टेस्ट
क्रिकेट
मे
उप-कप्तानी
को
लेकर
टीम
इंडिया
का
कंफ्यूजन,
एक
बार
फिर
लिया
‘यू-टर्न’
हाल
ही
में
अभिमन्यु
ईश्वर
से
जब
पूछा
गया
कि
बीसीसीआई
ने
उनके
खेल
को
सुधारने
के
लिए
क्या
किसी
तरह
का
कोई
संपर्क
किया
है?
तो
दिलीप
ट्रॉफी
में
ईस्ट
जोन
की
कप्तानी
कर
रहे
इस
खिलाड़ी
का
कहना
था
कि
बीसीसीआई
ने
उनसे
ऐसा
कोई
भी
संपर्क
नहीं
किया
है।
वहीं
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
बाएं
हाथ
के
बेहतरीन
ऑफ
स्पिनर
रह
चुके
ब्रैड
हॉग
ने
सरफराज
खान
को
टीम
इंडिया
में
नहीं
चुने
जाने
पर
अपना
विश्लेषण
दिया
था।
हॉग
ने
बताया
था
कि
मुंबई
का
यह
डोमेस्टिक
रन
मशीन
बहुत
अच्छी
क्वालिटी
के
तेज
गेंदबाजों
के
सामने
बहुत
अच्छा
रिकॉर्ड
नहीं
रखता
है
और
इसी
वजह
से
उन्हें
बाहर
किया
गया
है।
इसके
अलावा
और
हॉग
को
लगता
है
कि
अगर
सरफराज
आईपीएल
2024
में
अच्छा
प्रदर्शन
करते
हैं
तो
भी
वे
नेशनल
टीम
में
आ
सकते
हैं।
English summary
Sourav Ganguly feels for Sarfaraz Khan and Abhimanyu Easwaran and talks about Ajinkya Rahane vice captaincy
Source link