मध्यप्रदेश
4 thieves who stole trailer wheels from the highway arrested | हाईवे से ट्रेलर के पहिए चुराने वाले 4 चोर गिरफ्तार: सागर में एक्सीडेंट के बाद सड़क किनारे खड़ा था ट्रेलर, ड्राइवर सोया तो बैटरी, टायर ले भागे थे चोर – Sagar News

सागर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान जब्त किया।
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पहिए, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार 9 मार्च को फरियादी इंद्रदेव पिता दयाराम पाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम परसोना सोनभद्र उप्र ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मैं रितिक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता हूं। 2 मार्च को भोपाल से झारखंड अपने ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 बीएस 4441 में सामान लेकर जा रहा था।
तभी 3 मार्च की सुबह करीब 3 बजे भोपाल रोड पर रूचि ढाबा के
Source link