मध्यप्रदेश
Horrific accident on Khandwa-Indore highway | खंडवा-इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा: आयशर ट्रक और इनोवा कार में भिंड़त, धुं-धुं कर जले वाहन; कोई हताहत नहीं – Khandwa News

खंडवा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आग की चपेट में आए वाहन हो गए खाक।
खंडवा-इंदौर हाईवे पर रविवार रात भीषण हादसा हो गया। आयशर और इनोवा कार में भिंड़त हो गई, दो वाहनों में धुं-धु कर जल उठे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आयशर वाहन के ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। वहीं इनोवा में सवार दो लोगों को मामूली चोंटे आई, जिन्हें खंडवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर बिग्रेड भी पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन बाद में फिर लपटें उठने लगी।
घटना देशगांव चौकी क्षेत्र के रोशिया फाटे पर हुई है। यह जगह
Source link