देश/विदेश

ब्राउन शुगर, गांजा, मुल्तानी मिट्टी, 22 कैप्सूल, चुना और 110 पीस कागज के टुकड़े, नजार देख दंग रह गयी पुलिस, आखिर चल क्या रहा था-brown sugar ganja multani mitti 22 capsules chuna pieces of paper found in Jhajha during police raid – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

झाझा में ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीली पदार्थ बरामद
महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई. बिहार के जमुई जिले के झाझा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पहली बार घातक नशे की सामग्री मिली है. पुलिस ने झाझा में कार्रवाई करते हुए पहली बार घातक नशा कहे जाने वाली ब्राउन शुगर के साथ-साथ और भी कई नशीली चीज बरामद की है. वहीं पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर व अन्य नशीली पदार्थ के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है. जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर को अफीम से बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए अफीम हीरोइन और इसमें तीनों का इस्तेमाल किया जाता है.

दरअसल चोरी और छिनतई के बढ़ते अपराध को देखते हुए जमुई एसपी के निर्देश पर झाझा इलाके में पुलिस के द्वारा छापेमारी दल का गठन हुआ था और इस दल ने कार्रवाई करते हुए छोटी चंदवारी गांव की एक महिला रीना देवी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गयी जो शोर-शराबा कर रहे थे, जिनकी पहचान रीना देवी, सदानंद कुमार यादव और जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है.

ब्राउन शुगर, गांजा, मुल्तानी मिट्टी, 22 कैप्सूल और…

इसके बाद रीना देवी के घर की तलाशी ली गई तो वहां से दो अलग-अलग पॉलिथीन में लगभग 585 ग्राम गांजा, लगभग 100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, तीन दवा जिसमें 22 कैप्सूल, चुना का पुड़िया के अलावा दो लोगों के पॉकेट से चार पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से पुड़िया बनाने वाले 110 पीस कागज के टुकड़े को भी बरामद किया है, जिससे आशंका जताया जा रहा है कि नशीली पदार्थ चाहे ब्राउन शुगर भी हो इसका कारोबार यहां से होता होगा.

आगे भी की जाएगी कार्रवाई

झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में ब्राउन शुगर समेत बाकी नशीली चीज बरामद हुई है. महिला समय तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस गिरोह के और भी लोगों के बारे में पता चला है जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इलाके में नशीली चीजों का सेवन और उसकी बिक्री को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम करेगी.

Tags: Bihar News, Crime News, Jamui news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!