मध्यप्रदेश
The 74th Urs of Peeli Kothi Baba begins today | पीली कोठी वाले बाबा का 74वां उर्स आज से शुरू: सागर में तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन संदली चादर की जाएगी पेश – Sagar News

पीली कोठी वाले बाबा का आज से शुरू होगा उर्स।
सागर में कौमी एकता के प्रतीक क़ुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह. अलैह पीली कोठी वाले बाबा का 74वां 24 मई शुक्रवार से शुरू हो रहा है जो 26 मई रविवार तक चलेगा। उर्स के आयोजक व पार्षद अब्दुल नईम खान ने प्रशासनिक अधिकारियों व उर्स कमेटी के साथ उर
.
25 मई शनिवार की रात सलीम जावेद कव्वाल पार्टी बैंगलुरु और शाहीन शबा कव्वाला पार्टी रांची झारखंड के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा। 26 मई रविवार की रात राहत चिश्ती कव्वाल पार्टी अहमदाबाद और सीमा शबा कव्वाला पार्टी बनारस के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा। बाबा के उर्स में कई स्थानों से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर सागर आते हैं।
Source link