स्पोर्ट्स/फिल्मी

Video: यशस्वी जायसवाल के काम आई Rohit Sharma से मिली खास सलाह, युवा खिलाड़ी ने बताया कैसे मिली सफलता | wi vs ind yashasvi jaiswal revealed the message from rohit sharma ahead of his debut

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


WI
vs
IND,
Yashasvi
Jaiswal
Century:

भारत
ने
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
दूसरे
दिन
का
अंत
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
किया।
टीम
इंडिया
ने
दो
विकेट
पर
312
रन
बना
लिए।
युवा
बल्लेबाज
यशस्वी
जायसवाल
ने
करियर
के
पहले
ही
टेस्ट
मैच
में
शतक
लगाकर
दमदार
शुरुआत
की।
इस
बीच
जायसवाल
ने
कप्तान
रोहित
शर्मा
से
मिली
सीख
को
लेकर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।

यशस्वी
जायसवाल
(Yashasvi
Jaiswal)
ने
शतक
लगाने
के
बाद
बताया
कि
कप्तान
रोहित
शर्मा
(Rohit
Sharma)
बल्लेबाजी
के
दौरान
उन्हें
अहम
सलाह
दे
रहे
थे।
शतक
के
बाद
21
वर्षीय
खिलाड़ी
का
ड्रेसिंग
रूम
में
शानदार
स्वागत
किया
गया,
जिसका
वीडियो
ने
बीसीसीआई
(BCCI)
के
आधिकारिक
ट्वीटर
हैंडल
पर
शेयर
किया
गया
है।

yashasvi jaiswal and rohit sharma


यशस्वी
जायसवाल
को
लगातार
सलाह
दे
रहे
थे
कप्तान
रोहित
शर्मा


जायसवाल
ने
वीडियो
के
लास्ट
में
रोहित
शर्मा
से
मिली
सलाह
का
खुलासा
किया।
उन्होंने
बताया
कि,
‘मैंने
रोहित
भैया
से
बहुत
सारी
बातें
कीं।
वह
मुझे
बता
रहे
थे
कि
इस
विकेट
पर
कैसे
खेलना
है।
वह
मुझसे
कहते
रहे,
‘तुम्हें
यह
करना
होगा।
आप
एकमात्र
व्यक्ति
हैं
जो
यह
कर
सकते
हैं’।
मैं
भी
यही
सोचता
रहा।
मैंने
इस
खेल
से
बहुत
कुछ
सीखा
है
और
मैं
उसी
अंदाज
के
साथ
इसे
जारी
रखने
की
कोशिश
करूंगा।’


ये
भी
पढ़ें-
जानें
किसके
नाम
है
सबसे
कम
उम्र
में
Test
Debut
में
शतक
लगाने
का
रिकॉर्ड,
चौथे
नंबर
पर
हैं
Yashasvi
Jaiswal


रोहित
और
जयसवाल
के
बीच
हुई
229
रन
की
बड़ी
साझेदारी
दरअसल,
रोहित
और
जयसवाल
ने
229
रन
की
बड़ी
साझेदारी
की,
जिसके
बाद
भारतीय
कप्तान
103
रन
पर
आउट
हो
गए।
तीसरे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
शुभमन
गिल
6
रन
पर
आउट
हो
गए।
कोहली
और
यशस्वी
तीसरे
दिन
भी
एक्शन
जारी
रखेंगे
क्योंकि
वे
मेजबान
टीम
पर
और
दबाव
बनाना
चाहेंगे।
फिलहाल
यशस्वी
जायसवाल
(143)
और
विराट
कोहली
(36)
नाबाद
क्रीज
पर
मौजूद
हैं।

English summary

wi vs ind yashasvi jaiswal revealed the message from rohit sharma ahead of his debut




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!