Video: यशस्वी जायसवाल के काम आई Rohit Sharma से मिली खास सलाह, युवा खिलाड़ी ने बताया कैसे मिली सफलता | wi vs ind yashasvi jaiswal revealed the message from rohit sharma ahead of his debut

Cricket
oi-Sohit Kumar
WI
vs
IND,
Yashasvi
Jaiswal
Century:
भारत
ने
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
दूसरे
दिन
का
अंत
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
किया।
टीम
इंडिया
ने
दो
विकेट
पर
312
रन
बना
लिए।
युवा
बल्लेबाज
यशस्वी
जायसवाल
ने
करियर
के
पहले
ही
टेस्ट
मैच
में
शतक
लगाकर
दमदार
शुरुआत
की।
इस
बीच
जायसवाल
ने
कप्तान
रोहित
शर्मा
से
मिली
सीख
को
लेकर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।
यशस्वी
जायसवाल
(Yashasvi
Jaiswal)
ने
शतक
लगाने
के
बाद
बताया
कि
कप्तान
रोहित
शर्मा
(Rohit
Sharma)
बल्लेबाजी
के
दौरान
उन्हें
अहम
सलाह
दे
रहे
थे।
शतक
के
बाद
21
वर्षीय
खिलाड़ी
का
ड्रेसिंग
रूम
में
शानदार
स्वागत
किया
गया,
जिसका
वीडियो
ने
बीसीसीआई
(BCCI)
के
आधिकारिक
ट्वीटर
हैंडल
पर
शेयर
किया
गया
है।

यशस्वी
जायसवाल
को
लगातार
सलाह
दे
रहे
थे
कप्तान
रोहित
शर्मा
जायसवाल
ने
वीडियो
के
लास्ट
में
रोहित
शर्मा
से
मिली
सलाह
का
खुलासा
किया।
उन्होंने
बताया
कि,
‘मैंने
रोहित
भैया
से
बहुत
सारी
बातें
कीं।
वह
मुझे
बता
रहे
थे
कि
इस
विकेट
पर
कैसे
खेलना
है।
वह
मुझसे
कहते
रहे,
‘तुम्हें
यह
करना
होगा।
आप
एकमात्र
व्यक्ति
हैं
जो
यह
कर
सकते
हैं’।
मैं
भी
यही
सोचता
रहा।
मैंने
इस
खेल
से
बहुत
कुछ
सीखा
है
और
मैं
उसी
अंदाज
के
साथ
इसे
जारी
रखने
की
कोशिश
करूंगा।’
A
special
Debut
✨
A
special
century
💯
A
special
reception
in
the
dressing
room
🤗
A
special
mention
by
Yashasvi
Jaiswal
👌🏻
A
special
pat
on
the
back
at
the
end
of
it
all
👏🏻#TeamIndia
|
#WIvIND
|
@ybj_19
pic.twitter.com/yMzLYaJUvR—
BCCI
(@BCCI)
July
14,
2023
रोहित
और
जयसवाल
के
बीच
हुई
229
रन
की
बड़ी
साझेदारी
दरअसल,
रोहित
और
जयसवाल
ने
229
रन
की
बड़ी
साझेदारी
की,
जिसके
बाद
भारतीय
कप्तान
103
रन
पर
आउट
हो
गए।
तीसरे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
शुभमन
गिल
6
रन
पर
आउट
हो
गए।
कोहली
और
यशस्वी
तीसरे
दिन
भी
एक्शन
जारी
रखेंगे
क्योंकि
वे
मेजबान
टीम
पर
और
दबाव
बनाना
चाहेंगे।
फिलहाल
यशस्वी
जायसवाल
(143)
और
विराट
कोहली
(36)
नाबाद
क्रीज
पर
मौजूद
हैं।
English summary
wi vs ind yashasvi jaiswal revealed the message from rohit sharma ahead of his debut