Protest against rape of tribal minor | भोपाल में टॉर्च जलाकर निकाला मार्च: आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ गूंजे नारे – Bhopal News

NSUI ने टॉर्च जलाकर मार्च निकाला।
मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेशभर में रोष व्याप्त है। हाल ही में ABVP के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह राजपूत (मेवाड़ा) पर आदिवासी नाबालिग बच्ची से बलात्कार का आरोप लगा, जिससे भारी आक्रोश है।
.
इस जघन्य अपराध के विरोध में मध्यप्रदेश NSUI ने प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रशासन द्वारा मशाल जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद, कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने मशाल जलाने की नहीं दी परमिशन तो मोबाइल टॉर्च जलाकर किया विरोध।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग
NSUI प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा, “यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश सरकार और प्रशासन की विफलता को भी उजागर करती है। भाजपा और उसकी छात्र इकाई एबीवीपी के लोग आदिवासी बच्चियों की अस्मिता को तार-तार कर रहे हैं, और सरकार चुप्पी साधे बैठी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में कठोर सजा नहीं दिलाई गई, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
NSUI ने निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। संगठन ने स्पष्ट किया कि वह आदिवासी समाज और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव संघर्ष करेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा
मऊगंज में ABVP के पूर्व संगठन मंत्री पर FIR:भोपाल में हुई थी दुष्कर्म की वारदात
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा पर नाबालिग आदिवासी लड़की से रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मऊगंज में केस दर्ज किया है। पूरी घटना भोपाल के रवींद्र भवन की पार्किंग में हुई, लेकिन भोपाल में मामला दर्ज नहीं हुआ तो पीड़िता ने गृह जिले में मामला दर्ज करवाया।पढ़ें पूरी खबर
Source link