मध्यप्रदेश

Action of Cyber Branch team: Gas was being extracted illegally from the tanker coming from Gujarat, police arrested five accused. | गुजरात से आए टैंकर से निकाली जा रही थी अवैध रुप से गैस, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया अरेस्ट

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Action Of Cyber Branch Team: Gas Was Being Extracted Illegally From The Tanker Coming From Gujarat, Police Arrested Five Accused.

धार23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर गैस से भरे टैंकर के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। धार साइबर क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि गुजरात से एचपीसीएल का टैंकर गैस भरकर देवास जाने के लिए निकला है। लेकिन उक्त टैंकर को सरदारपुर क्षेत्र में एक ढाबे के समीप रोककर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है।

जिसके बाद धार से एक टीम मौके पर पहुंची व घेराबंदी करते हुए कुल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गैस टैंकर, टंकियां सहित गैस निकालने वाले उपकरणों को भी जब्त किया गया है। वहीं मामले में सरदारपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व धारा 285 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दरअसल, प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बुधवार रात के समय फोरलेन मार्ग पर अवैध रिफिलिंग की सूचना मिलने के बाद एडीशनल एसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में टीम मौके पर पहुंची। धार साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम फुलगावडी में तेजाजी राजस्थानी होटल के समीप टैंकर क्रमांक एमपी-09 एचई-4210 से आरोपी रिफिलिंग कर रहे थे।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से पांच आरोपियों के कब्जे से 1 गैस टैंकर, 4 भरी हुई टंकी व 15 खाली कॉमर्शियल गैस टंकियों को जब्त किया है। साथ ही जयपाल सिंह पिता महेंद्र सिंह निवासी अशोकनगर, संजय पिता सुभाष, संतोष पिता मोहन, गजेंद्र पिता कांजी, दिनेश पिता सरदार को गिरफ्तार किया है। थाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

गुजरात के प्लांट से गैस लेकर आते थे आरोपी
गुजरात के प्लांट से गैस लेकर आरोपी धार जिले से होकर गुजरते हैं, इस दौरान फोरलेन मार्गों पर अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। चालक टैंकर को लेकर संबंधित स्थान पर पहुंचता हैं, जहां पर रात के अंधेरे में उपकरणों के माध्यम से टैंकर से सीधे गैस टंकियों में शिफ्ट की जाती है।

बाजार में कॉमर्शियल गैस टंकी महंगे भाव में मिलती हैं, किंतु आरोपी टैंकर से निकाली अवैध गैस को 800 से 1 हजार रुपए टंकी के रूप में बेचने का काम करते थे। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने गैस रिफिलिंग के इस पूरे खेल की पुलिस को जानकारी दी है, अब पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!