25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर जिस लड़की को पाला-पोसा, वही निकली मालकिन की कातिल, घटना CCTV में कैद । Mumbai Maid killed her mistress along with husband and son

नौकरानी ने कर दी मालकिन की हत्या
मुंबई: मलाड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नौकरानी ने पति और बेटे के साथ मिलकर अपनी मालकिन की हत्या कर दी। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। हैरानी की बात तो ये भी है कि जिस मालकिन ने 25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर एक अपंग लड़की को अपने घर में जगह दी और उसे पाला-पोसा, उसी का नौकारानी ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। नौकरानी ने पैसे के लालच में इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि मलाड के न्यू सिलीन बिल्डिंग में रहने वाली 69 वर्षीय मारी सिलिन विल्फेड डिकोस्टा का 20 अप्रैल की शाम 5.30 बजे उसकी नौकरानी ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर मर्डर कर दिया। घटना के बाद मलाड पुलिस ने 42 साल की नौकरानी शबनम प्रवीण उर्फ मोहम्मद उमेर शेख और उसके पति व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दिव्यांग है नौकरानी
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों को लगा था कि महिला के पास बहुत पैसा है। इसी लालच में आकर उन्होंने मालकिन को मार डाला। नौकरानी को मृतक महिला करीब 25 वर्ष पहले मलाड रेलवे स्टेशन उठाकर अपने घर लाई थी और ये नौकरानी दिव्यांग भी है।
फिलहाल पुलिस ने नौकरानी और उसके पति-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे तीनों आरोपी दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: