मध्यप्रदेश

Bhind’s student got admission in Delhi’s ILI | देश भर से 53 छात्रों का हुआ सिलेक्शन, मध्य प्रदेश का एकमात्र छात्र

भिंड14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश भर की लॉ इंस्टीट्यूट में दिल्ली का इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट सर्वोच्च संस्थान है। इस इंस्टीट्यूट में मध्य प्रदेश का एकमात्र छात्र का सिलेक्शन एल एल एम के लिए हुआ है। यह छात्र भिंड शहर का रहने वाला है और वर्तमान में ग्वालियर हाईकोर्ट में रिसर्चर के पद पर कांटेक्ट बेस पर पदस्थ था।

भिंड शहर की पंडित कॉलोनी वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला छात्र देवेश भारद्वाज का सपना था कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करें और विधि का जानकार बने। 5 ईयर्स लॉ की पढ़ाई करने के बाद देवेश बीते साल जबलपुर हाईकोर्ट में रिसर्चर के तौर पर चयनित हुआ था। यहां पर जजमेंट दिए जाने के पहले न्यायाधीशों के लिए केस स्टडी करके बैक सपोर्ट का काम किया करता था।

जबलपुर से स्थानांतरित होकर देवेश ग्वालियर हाईकोर्ट में नौकरी कर रहे थे। उनका सपना था कि भारत देश के सबसे उच्चतम विधि की संस्थान इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेकर एल एल एम की आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें। नौकरी के साथ-साथ देवेश ने भारतीय विधि संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। हर रोज 4 से 5 घंटे अपने जॉब के साथ-साथ पढ़ाई करके प्रवेश परीक्षा पास की।

प्री, मैन और इंटरव्यू पास किए जाने के बाद देवेश मध्य प्रदेश के एक ऐसे मात्र छात्र बने जो वर्ष 2023-24 के लिए इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट में एल एल एम की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने वाले देवेश की रैंक सामान आरक्षित वर्ग में दूसरे स्थान पर है।

दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए छात्र देवेश ने बताया विधि संस्थान में प्रवेश लेने के बाद मेरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। मेरा लक्ष्य विधि के माध्यम से देश की सेवा करना है। इसके सर्वश्रेष्ठ संस्था में प्रवेश लेने के बाद मैं जुडिशल सेवा में जाना चाहता हूं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!