देश/विदेश

दलित शिक्षिका को क्लास से बाल पकड़कर खिंचा, जाति सूचक शब्द कहें, प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज

[ad_1]

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके के एक स्कूल की महिला प्रधानाचार्य के खिलाफ एक दलित शिक्षिका ने पुलिस केस दर्ज कराया है. प्रधानाचार्य पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षिका के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि, ‘जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, मसूरी की एक कंप्यूटर शिक्षिका को अन्य विषयों की कक्षाएं लेने से इनकार करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने कथित तौर पर पीटा.’ निगरावठी गांव निवासी दलित शिक्षिका अंशिका की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, चार मार्च को स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा ने उसे कंप्यूटर का विषय पढ़ाने के बजाय दूसरे विषय पढ़ाने के लिए कहा.

Bengaluru Cafe Blast: कपड़ा व्यापारी और PFI सदस्य सहित 2 गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी सफलता

अंशिका ने पुलिस को बताया कि इस संबंध में उसने उच्च अधिकारी से शिकायत की, जिन्होंने उसे कंप्यूटर के अलावा कोई अन्य विषय न पढ़ाने की हिदायत भी दी. अंशिका ने आरोप लगाया कि बाद में जब वह वापस कंप्यूटर पर काम करने गई तो प्रधानाचार्य वहां पहुंची और उसके बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया.

दलित शिक्षिका को क्लास से बाल पकड़कर खिंचा, जाति सूचक शब्द कहे, प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य ने अंशिका के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh news

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!