मध्यप्रदेश
Crowd of youth gathered on World Tribal Day | सैकड़ों की संख्या: विश्व आदिवासी दिवस पर उमड़ा युवाओं का हुजूम – Indore News

विश्व आदिवासी दिवस पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी युवक-युवतियां इंदौर में एकजुट हुए और जय आदिवासी, जय जोहार, जय टंट्या मामा के नारे लगाए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे आदिवासी युवा लोकगीतों पर नाचते हुए निकले। विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के मीडिया प्
.
लाल बाग से निकली रैली क्रांति सूर्य टंट्या भील चौराहे होते हुए राजीव गांधी चौराहे के एक निजी गार्डन पहुंची। यहां हुई सभा में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट एससी एसटी सब कोटा के निर्णय पर पुनर्विचार करें। सरकार जातिगत जनगणना कराए, बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती करें।
Source link