मध्यप्रदेश
Licenses of all the firecracker factories in the district have been cancelled | जिले के सभी पटाखा फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त: 23 लाइसेंस में से 21 को डीएम ने किए निर्देश, 2 लाइसेंस पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं – Harda News

हरदा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद जिले में सभी पटाखा व्यवसायियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जिले में पूर्व में पटाखा निर्माण और होलसेल विक्रय संबंधी 23 पटाखा लाइसेंस क्रियाशील थे। जिसमें से शासन स्तर से राजेश अग्रवाल व सोमेश अग्रवाल के कुल 2 लाइसेंस पूर्व में निरस्त किए जा चुके हैं।
21 लाइसेंस जिले स्तर से निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने
Source link