मध्यप्रदेश
Fire broke out in Marwari’s garden in Bhander, loss of 2 lakhs | भांडेर में मारवाड़ी के बाग में लगी आग: फलदार वृक्ष जले, 2 लाख का नुकसान – datia News

दतिया20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भांडेर कस्बे में चिरगांव रोड हंसापुर के पास स्थित मारवाड़ी के बाग में शुक्रवार शाम अचानक आग अलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आगजनी में फलदार वृक्षों शीत इमली, नीम जैसे पेड़ भी जल गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाग पूरी तरह जल चुका था। बताया जा रहा है कि आग अभी भी पूरी तरह से बुझी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भांडेर से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित
Source link