मध्यप्रदेश
Mahashivratri today, a fair of devotees will be held at Achaleshwar | महाशिवरात्रि आज, अचलेश्वर पर लगेगा श्रद्वालुओं का मेला: कोटेश्वर मंदिर से पहली बार निकलेगी शिव बारात, गुप्तेश्वर पर होगा रुद्राभिषेक – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अचलेश्वर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है।
शुक्रवार को महा शिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही िशवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। रात 12 बजे से ही शिव भक्त मंदिर पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह से ही मंदिरों पर भीड़ है। अचलेश्वर मंदिर पर सड़कों पर भक्तों की लाइन लगी है। मंदिरों को शिवरात्रि के लिए सजाया गया है। मंदिर निर्माण के काम का फिलहाल रोक दिया गया और गर्भ गृह आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है। पुलिस ने भी अचलेश्वर मंदिर पर भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक कन्ट्रोल के लिए रूट डायवर्ट किया है। जिससे ट्रैफिक जाम न हो।
जयश्री महाकाल पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में पहली
Source link