मध्यप्रदेश
A young man fell into a well along with his bike and died | बाइक सहित कुइया में गिरा युवक, मौत: गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, मशक्कत के बाद बाहर निकाला शव – Mandsaur News

मंदसौर के नागर पिपलिया गांव के बीच बनी कुइया में बाइक सहित एक युवक के गिरने से उसकी मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह कुइया से शव और बाइक को निकाला गया।
.
जानकारी के अनुसार कचनारा निवासी दीपक (22) बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान नागर पिपलिया गांव में उसकी बाइक स्लिप हो गई और वह सड़क किनारे बनी कुइया में बाइक सहित जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची नाहरगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से करीब दो घंटे की मेहनत के बाद शव को कुइया से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
Source link