मध्यप्रदेश

Chhatarpur: Bsp Will Field Candidates On All Lok Sabha Seats Of The State, State President Reached Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live


बहुजन समाज पार्टी
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों में अब बहुजन समाज पार्टी भी जोर आजमाएगी। प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। 

आगामी लोकसभा को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को छतरपुर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने छतरपुर जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी करते हुए लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया गया, साथ ही प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी की गई।

प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी का इस गठबंधन से कोई नाता नहीं है, बसपा अपने दम पर यह चुनाव लड़ेगी। पिप्पल ने बताया कि पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। गत रोज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई, जिसमें चुनाव को लेकर गंभीर विचार मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि छतरपुर में हुई रायशुमारी के दौरान कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिनके नाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजे जाएंगे और इसके बाद जल्द ही प्रत्याशी के नामों का एलान किया जाएगा।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान जो भी कमियां सामने आई थीं उन्हें दूर करते हुए बसपा मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी। इस मौके पर उनके साथ बसपा के केन्द्रीय प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद रहे।

दिवंगत बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता के घर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

छतरपुर में बैठक करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल दिवंगत बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता के ईशानगर स्थिति निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय महेन्द्र गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर घटना को निंदनीय बताया और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे छतरपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पार्टी की ओर से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग रखेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!