मध्यप्रदेश
There is no possibility of drop in temperature right now | धूप निकलने से दिन का पारा 4 दिन बाद 330 के पार, रात का 15.2 डिग्री पर आया

ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को माैसम में छाई रही धुंध। चित्र डबरा राेड का दाेपहर 12:30 बजे।
चटक धूप निकलने के कारण 4 दिन बाद दिन का पारा फिर 33 डिग्री के पार पहुंच गया। मौैसम विभाग के अनुसार प्रशांत महासागर में अलनीनो सक्रिय है। दिन का पारा भी सामान्य से ऊपर चल रहा है। नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। इससे अभी तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है। मंगलवार को सुबह सर्द हवा चली। सुबह 9 बजे के बाद धूप चटक हो गई। जिससे तापमान बढ़ना शुरू हो गया।
पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़त के साथ
Source link